रोज हो रही है हजारों लीटर पानी की बर्बादी
जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर लाख प्रयास किया जाता रहा है. लेकिन गिद्धौर में रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रही है.
गिद्धौर. जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर लाख प्रयास किया जाता रहा है. लेकिन गिद्धौर में रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रही है. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंच मंदिर के निकट लगे नलकूप से दिन-रात पानी की बर्बादी हो रही है और इसे लेकर किसी का ध्यान नहीं है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इसे लेकर कई बार पीएचईडी विभाग के अधिकारी को जानकारी दी गयी है, लेकिन अबतक इसे लेकर ध्यान नहीं दिया गया है. परिणाम है कि दिन-रात पानी की बर्बादी हो रहा है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इसे लेकर ठोस पहल करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है