14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व छिनतई मामले में तीन गिरफ्तार, जेल

घटना के चार घंटे बाद ही चंद्रदीप पुलिस ने लूटी गयी मोबाइल के साथ तीनों को किया गिरफ्तार

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झंझरी गांव निवासी हरेराम कुमार पिता उमेश यादव के साथ रविवार देर संध्या तीन अपराधियों ने मारपीट कर मोबाइल व अन्य समान छीन लिया था. घटना को लेकर हरेराम कुमार ने चंद्रदीप थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित कर छानबीन शुरू की गयी और लूटी गयी मोबाइल के साथ तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधी आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार इस्लामनगर का निवासी है. पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में मेरे साथ पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, पंचम कुमार, ब्यूटी कुमारी समेत कई जवान शामिल थे.

नौ वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गिद्धौर. न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानध्यक्ष सरबजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी रंजय कुमार, सुरेश साह, दिनेश कुमार, बिनोद कुमार, अविनाश सिंह, दिनेश रजक, दामोदर पासवान, मुन्ना यादव है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें