प्रतिनिधि, जमुई. जिले के सिकंदरा में अवैध बालू की ढुलाई में लिप्त ट्रैक्टर की तेज रफ्तार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है, लेकिन लगातार हो रही दुर्घटना के बावजूद बालू की अवैध ढुलाई पर पुलिस अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है. लगातार हो रही दुर्घटना के बीच शनिवार को एनएच 333ए सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर शारदाबाद मोड़ के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गया. घायल तीन युवकों में से एक युवक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सिकंदरा पावर सब स्टेशन मोहल्ला निवासी दुर्गी महतो का पुत्र विवेक कुमार, दशरथ महतो का पुत्र सुकेश कुमार एवं पप्पू पासवान का पुत्र आलोक कुमार एक बाइक पर सवार होकर सिकंदरा से महादेव सिमरिया जा रहा था. इस दौरान शारदाबाद मोड़ के पास तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर बाइक में ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल विवेक कुमार को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर बालू अनलोड कर तेज गति में बाइक में ठोकर मार कर फरार हुआ है. इस घटना में विवेक कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिकंदरा थाना के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार के द्वारा जांच पड़ताल की गयी. विदित हो कि सिकंदरा में अवैध बालू की ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही है. वहीं अवैध बालू ढुलाई में लिप्त ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज होती है. जिससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दो दिन पूर्व भी अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ने मानपुर मोड़ के समीप एक छात्रा को रौंद दिया था. अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से लगातार हो रही दुर्घटना के बावजूद पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है