सिकंदरा. त्याेहारों का मौसम आते ही क्षेत्र में आपराधिक गिरोह अधिक सक्रिय हो गया है. रविवार की रात बाइकर्स गिरोह ने तीन थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. तीनों ही स्थानों पर लूटपाट की घटना का पैटर्न एक समान है. जिससे एक गिरोह के द्वारा ही सभी घटनाओं को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है. लूटपाट के दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने मिलकर सिकंदरा, लछुआड़ व चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तीन स्थानों से बाइक समेत अन्य सामानों की छिनतई कर ली है. इसके अलावा रविवार की रात ही सीमावर्ती लखीसराय जिला के हलसी व शेखपुरा जिला के करंडे थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लोगों को लूटपाट का शिकार बनाया है. जानकारी के मुताबिक लछुआड़ थाना क्षेत्र के कृपारामडीह गांव निवासी मन्नु ठाकुर से आधा दर्जन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर स्पलेंडर बाइक, वीवो कंपनी का मोबाइल, इयरफोन समेत दो हजार रुपये की छिनतई कर ली. मन्नू ठाकुर जमुई के बोधवन तालाब के समीप एक सैलून में काम करता है. जहां से लौटने के दौरान सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर पुरानी चौक से एक किलोमीटर पूर्व तीन पुलिया के समीप अपराधियों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महना पुल के समीप लखीसराय जिले के मेदनीचौकी निवासी एक व्यक्ति से आधा दर्जन के करीब बाइक सवार अपराधियों ने पल्सर बाइक व मोबाइल समेत अन्य सामानों की छिनतई कर ली. इसके पूर्व अपराधियों ने सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा गांव के समीप एक व्यक्ति से बाइक समेत अन्य सामानों को लूट लिया था. तीनों ही मामलों में पीड़ितों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस लूटपाट की घटना में शामिल गिरोह को चिह्नित करने में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात ही हलसी थाना क्षेत्र में राता गांव के समीप तकादा करके लौट रहे सिकंदरा के एक व्यवसायी से 70 हजार रुपये लूट की घटना घटी है. वहीं सीमावर्ती शेखपुरा जिले के करंडे थाना क्षेत्र में भी अपराधियों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है. त्याेहारों के मौसम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. वहीं सिकंदरा, लछुआड़ व चंद्रदीप थाना की पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से घटना में शामिल गिरोह को चिह्नित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है