14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शुरू

सिकंदरा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 स्थित कॉलोनी रोड में आयोजन

जमुई. जिले के सिकंदरा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 स्थित कॉलोनी रोड में श्रीश्री 1008 श्रीमारुति नंदन महायज्ञ व नवनिर्मित मंदिर में हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बुधवार की सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में 81 सुहागिन महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. इस दौरान कलश शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु वार्ड संख्या 01 के कॉलोनी रोड स्थित हनुमान मंदिर से ढोल-बाजे एवं डीजे के साथ निकलकर सिकंदरा मुख्य चौक, लखीसराय रोड होते हुए लोहंडा गांव के बड़ी तालाब पहुंचे. जहां ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र सरोवर का जल भरकर लगभग 3 किलोमीटर दूरी तय कर लहिला मोड़, शेखपुरा रोड होते हुए समारोह स्थल पहुंचे. काशी के आचार्य राजेश पांडेय, श्रीकांत मिश्रा, रजनीश मिश्रा, दीपक पांडेय एवं राहुल मिश्रा के निर्देशन में निकली कलश शोभा यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में शंकर पंडित एवं उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका उषा देवी ने भाग लिया. वहीं कलश शोभायात्रा में काफी संख्या में युवक हाथों में महावीरी पताका एवं भगवा झंडा लेकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ थिरकते नजर आये. पैदल चल रहे श्रद्धालुओं के लिए शर्बत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. प्राण- प्रतिष्ठा समारोह के सक्रिय सदस्य राहुल सिंह ने बताया कि कलश शोभायात्रा के उपरांत बुधवार की संध्या प्रख्यात भजन गायिका रितिका पांडेय के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. वहीं 25 अप्रैल को 24 घंटे की अखंड रामधुनी के साथ वेदी पूजन, नगर भ्रमण एवं 26 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा पूजन, हवन एवं पूर्णाहुति के उपरांत भंडारे का भव्य आयोजन किया जायेगा. इस दौरान वार्ड पार्षद अनीता देवी, पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश, राहुल सिंह, कन्हैया वर्मा, सुनील सिन्हा, सुदर्शन साव, उपेंद्र केशरी, इंद्रभूषण, सजल सौरभ, अभिषेक केशरी, लखन कुमार, संजीव कुमार, अजीत, सुजीत, विकास केशरी, सोनू केशरी, रामजतन पंडित, राजू, गोपाल, मिथलेश सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सिकंदरा थाना के अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद सिंह सहित कई जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें