दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन घायल
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. परिजनों ने घायलों को देर रात सदर अस्पताल लाया. एक पक्ष से गरसंडा गांव निवासी कटिमन यादव के पुत्र नरेश यादव व दूसरे पक्ष से दुखनाडीह गांव निवासी अशोक यादव व बालाडीह गांव निवासी छोटू यादव का इलाज किया जा रहा है. एक पक्ष से घायल नरेश यादव ने बताया कि दुखनाडीह गांव निवासी अशोक यादव, विजय यादव, अजय यादव, सुरेंद्र यादव व बालाडीह गांव निवासी छोटू यादव सहित दस अज्ञात लोग मेरे बथान पर बंधी मवेशी खोल रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही जब मैं बथान पर पहुंचा और इसका विरोध किया, तो उनलोगों ने लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से घायल अशोक यादव ने बताया कि मैं और छोटू यादव बाइक पर सवार होकर जमुई से घर लौट रहा था. इसी दौरान गरसंडा बगीचा के समीप नरेश यादव सहित अन्य लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की. इस दौरान मेरे पॉकेट में रखा तीस हजार रुपये नगद भी छीन लिया है. दोनों पक्षों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मोहनपुर गांव में पड़ोसियों ने पीटकर किया घायल जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल लाया. घायल मुकेश दास ने बताया कि मेरे पिता ठकुरी दास और मां किसी काम से खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी फुलवा देवी, सीमा देवी तथा सिंटू कुमार मां पर डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर मेरी मां और पिता के साथ मारपीट करनी शुरू करद दी. बीच-बचाव करने जब मैं पहुंचा तो उन लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मुझे घायल कर दिया. घायल मुकेश दास ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भी इन लोगों ने मेरी मां पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की थी. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन बाद में समाज के लोगों की पहल पर समझौता हो गया था. घायल ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है