बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल

झाझा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित झाझा-बोड़वा मुख्य मार्ग पर नकटी डैम छेना मोड़ के समीप हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:21 PM

झाझा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित झाझा-बोड़वा मुख्य मार्ग पर नकटी डैम छेना मोड़ के समीप हादसा झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित झाझा-बोड़वा मुख्य मार्ग नकटी डैम के छेना मोड़ के समीप रविवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दो निजी बैंक कर्मी समेत तीन लोग घायल हो गये. निजी बैंककर्मी की पहचान सिमरिया गांव निवासी साजन कुमार व अंकित कुमार के रूप में हुई है, जबकि तीसरे घायल युवक की पहचान गिद्धौर थानाक्षेत्र के बनछुलिया गांव निवसी पन्ना खान के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 नंबर की पुलिस ने घायल साजन को रेफरल अस्पताल लाया. जबकि अन्य दो घायल की स्थिति नाजुक रहने पर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल बैंककर्मी साजन ने बताया कि पैरगाहा क्षेत्र में समूह का लोन वसूली का कार्य कर अपने सहयोगी कर्मी के साथ मुख्य ब्रांच आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक चालक ने मेरी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घायल पन्ना खान ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति नाजिर खान मुझे मवेशी खरीदारी करने के लिए करहरा क्षेत्र लेकर जा रहा था. वह बाइक चला रहा था. मैं बाइक के पीछे बैठा था. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. मेरी बाइक चलाने वाला व्यक्ति मुझे घटना स्थल पर छोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष संजय सिंह को मिलते ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना तथा घटना के बारे में जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version