बरहट. मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर खादीग्राम मोड़ के समीप बुधवार दोपहर तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में शिक्षक समेत तीन लोग घायल हो गये. सिकंदरा प्रखंड के सिझौड़ी निवासी शिक्षक सोनू कुमार, झाझा प्रखंड क्षेत्र के दोबटिया निवासी मंटू कुमार, लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के कर्रा गांव निवासी सचिन कुमार घायल हुए हैं. बताया जाता है कि मंटू कुमार व सचिन कुमार बाइक से जमुई की ओर आ रहा था. लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिनहरा स्कूल में कार्यरत शिक्षक सोनू कुमार बाइक से विपरीत दिशा से आ रहे थे. इसी दौरान खादीग्राम मोड़ के समीप दोनों बाइक की टक्कर हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बरहट थाना पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर थाना लायी है.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल: जमुई.
जमुई रेलवे स्टेशन के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. घायल व्यक्ति लखीसराय जिले के कुंदर गांव निवासी पंकज यादव है. पंकज यादव ने बताया कि मैं बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार से मिलने लक्ष्मीपुर जा रहा था. जैसे ही बाइक जमुई रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तभी अचानक सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा देने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में मैं घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है