छोटू कुमार हत्याकांड मामले में तीन अप्राथमिक नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

बीते पांच जून को हुए छोटू हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:13 PM

चंद्रमंडीह. बीते पांच जून को हुए छोटू हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को चंद्रमंडीह थाना परिसर में जानकारी देते हुए झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद बेलदौर थाना, चंद्रमंडीह थाना एवं टेक्निकल स्टाप के सहयोग से उन जगहों पर छापेमारी की गयी जहां अभियुक्त छुपे हुए थे. जिसके बाद छोटू कुमार हत्याकांड मामले के अप्राथमिक नामजद अभियुक्त वीरेंद्र कुमार पिता बसंत राय को खगड़िया जिला अंतर्गत बेलदौर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव से, अभिषेक कुमार पिता ऑफिसर यादव को मुर्ली गांव से एवं रौशन कुमार पिता नागो भगत को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से मोबाइल एवं सीम बरामद किया गया है. छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध यादव, सिपाही नवीन कुमार, गोविंदा कुमार, शेखर कुमार, कंचन कुमारी, तकनीकी शाखा जमुई एवं बेलदौर थाना की पुलिस शामिल थी. विदित हो कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई पंचायत के घोरमो गांव स्थित भजना अहरी बहियार से बुधवार की सुबह 17 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान सेवा निवृत शिक्षक कैलाश पासवान के छोटे पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई थी. मृतक का परिवार चकाई बाजार स्थित एक मकान में किराए के घर में रहता है. उसका पैतृक घर शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में जबकि मामा घर चकाई थाना क्षेत्र के पेटार पहाड़ी गांव में है. वहीं इस मामले के दो नामजद आरोपित कुमार विजय राज एवं संजय कुमार को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version