झाझा. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03266/03265 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल, मोकामा-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते आगामी 21 जुलाई से चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल आगामी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन पटना से रात्रि के 11.10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03265 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल आगामी 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से सुबह 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह में रुकते हुए 12.00 बजे पटना पहुंचेगी.उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03653/03654 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल नवादा-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते चलायी जाएगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल आगामी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गया से शाम के 05.00 बजे खुलकर उसी दिन रात्रि 11.05 बजे जसीडीह में रुकते हुए 11.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल आगामी 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से रात्रि के 01.00 बजे खुलकर 01.30 बजे जसीडीह में रुकते हुए उसी दिन सुबह 10.25 बजे गया पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मुंगेर, किउल, झाझा, जसीडीह के रास्ते चलायी जाएगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल आगामी 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को जयनगर से रात्रि के 10.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09.10 बजे जसीडीह में रुकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल आगामी 24 जुलाई से 21 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार व सोमवार को आसनसोल से दिन के 01.00 बजे खुलकर 02.32 बजे जसीडीह में रुकते हुए अगले दिन सुबह 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी. सीपीआरओ ने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है