जिले के तीन लोगों को पटना में किया सम्मानित

पर्यावरण संरक्षण को लेकर मिला सम्मान

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:44 PM

जमुई. राजधानी पटना के अरण्य भवन में मंगलवार को आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान जिले के तीन लोगों को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सम्मानित किया. दरअसल पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित संगोष्ठी में वन प्रमंडल जमुई द्वारा जिले के तीन पर्यावरण प्रेमी को शामिल होने के लिये नामित किया गया था. इसमें साइकिल यात्रा एक विचार मंच के शेषनाथ राय, औषधीय पौधे के लिए किसान अर्जुन मंडल तथा ग्रीन गोपालपुर के लिए संतोष कुमार सुमन शामिल थे. मंत्री डॉ कुमार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले में किये जा रहे कार्यों की सराहना की. ग्रीन गोपालपुर के संतोष कुमार सुमन ने तीन वर्षों के प्रपोजल की काॅपी माननीय मंत्री एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक जवाहर बाबू को सौंपी, जिसमें मंत्री द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. बताते चलें कि पर्यावरण प्रेमी युवाओं द्वारा ग्रीन गोपालपुर मिशन की शुरुआत की गयी है. इसका मूल उद्देश्य एक पंचायत को समग्रता और संपूर्णता में माॅडल पंचायत के रूप में प्राकृतिक रूप से आत्मनिर्भर करना है. इस मिशन के तहत साढ़े तीन वर्षों में एक लाख पौधरोपण तथा उसके संरक्षण का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही निम्न बिन्दुओं के तहत प्रकृति से आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया है. 1. पंचायत के प्रति व्यक्ति पांच पेड़ 2. हर घर पंचरत्न और हर घर सोखता 3. हर परिवार का अपना जैविक पोषण वाटिका (घर बाड़ी) 4. हर विद्यालय में अपनी जैविक पोषण वाटिका 5. खेतों में मौलिक परिवर्तन लाकर जहर मुक्त भोजन एवं जहर भूजल संरक्षण ( केड़िया मॉडल आधारित ) 6. तालाब, कुआं, डोभा, आहर और चैक डेम निर्माण 7. प्लास्टिक एवं थर्मोकोल की बनी प्लेट, कटोरा और चम्मच इत्यादि की जगह गांव में बने पत्तल की थाली-कटोरा, मिट्टी का बर्तन और लकड़ी से बने चम्मच का उपयोग सुनिश्चित करना 8. प्लास्टिक से बनी थैली की जगह गांव में बना कपड़ा का थैला का उपयोग 9. जड़ी बूटी और वन्य पेड़ पौधे का नर्सरी का निर्माण 10. जहरीले कीटनाशक एवं अन्य कृषि रसायनों से मुक्ति के द्वारा जैव विविधता का संरक्षण 11. हीट रेसिस्टेंट आवास के स्थानीय मॉडल को लेकर शोध एवं अध्ययन 12. शिक्षा, यथा : स्वरोजगारपरक तथा प्रतियोगी 13. सांस्कृतिक और विरासत संरक्षण 14. पुस्तकालय का संस्थापन और संचालन 15. रोजगारपरक कार्यों के लिए काउंसलिंग और प्रशिक्षण 16. एक्वाकल्चर अर्थात मत्स्यपालन 17. आत्मनिर्भरता के लिए अन्य आवश्यक कदम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version