14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के तीन लोग डायरिया से ग्रसित

सिकंदरा के मानपुर गांव का मामला

सिकंदरा. बारिश के मौसम में पड़ रही उमस भरी गर्मी के कारण प्रखंड में डायरिया ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र के मानपुर गांव में एक ही परिवार की दो बच्ची समेत एक महिला डायरिया की चपेट में आ गये. ग्रामीण स्तर पर इलाज के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद तीनों मरीजों को सोमवार को परिजनों द्वारा सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि प्रखंड के मानपुर गांव निवासी जुगन मांझी की 40 वर्षीय पत्नी सुकरी देवी, 11 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी एवं 8 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी को पिछले दो दिनों से दस्त व उल्टी हो रही थी. इस दौरान परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण सोमवार की सुबह तीनों मरीजों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डायरिया के प्रकोप के देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा तीनों मरीजों का अलग अलग कमरे में इलाज किया जा रहा है. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खुश्तर आजमी ने बताया कि सिकंदरा प्रखंड में डायरिया का पहला मामला सामने आया है. फिलहाल तीनों मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डायरिया ग्रस्त मरीजों के शरीर में पानी की कमी होने से स्थिति गंभीर होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए दस्त व उल्टी की शिकायत होने पर मरीज को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें