लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के नजारी गांव में जमीन विवाद को लेकर बाप-बेटा के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. तीनों को रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर लाया गया. घटना को लेकर महेंद्र दास पिता स्व बासुदेव दास व महेंद्र दास की पुतोहु आरती देवी पति प्रदीप दास ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. महेंद्र दास की ओर से सात लोगों को नामजद किया गया है जबकि आरती देवी की ओर से पांच लोगों को नामजद किया गया है. महेंद्र दास ने प्राथमिकी में अपने पुत्र प्रदीप दास, सरोज कुमार सक्सेना के साथ-साथ प्रदीप दास की पत्नी आरती देवी, इसके रिश्तेदार लछुआड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी नरेश दास पिता बासदेव दास, रमेश कुमार दास पिता सुरेश दास, सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला निवासी बासुदेव दास, उनके पुत्र अजय दास का नाम दिया गया है. आरती देवी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में महेंद्र दास उनका तीसरा बेटा रोहित दास, महेश दास पिता डोमन दास, उमेश दास पिता भिखारी दास सभी साकिन नजारी थाना लक्ष्मीपुर के साथ-साथ महेंद्र दास के रिश्तेदार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ही बाघमा निवासी झारी दास के पुत्र पंकज कुमार दास, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरकटिया निवासी रामकिशुन दास के पुत्र उत्तम दास को नामजद किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार मारपीट 12.5 धूर जमीन को लेकर हुई है. उक्त जमीन को प्रदीप दास ने खरीद किया था. इसे लेकर महेंद्र दास ने बताया कि हमने तुम चारों भाई को मकान बना कर दिया है. अब तुम चारों भाई अलग रहने लगे हो. इसलिए यह जमीन मेरे लिए छोड़ दो, जिसमें मैं अलग अपना मकान बनाकर रहूंगा.
जनता दरबार में दो मामलों का निष्पादन: चकाई :
प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में शनिवार को थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के देखरेख में जनता दरबार का आयोजन सीओ राजकिशोर साह ने किया. जनता दरबार में जमीन संबंधित विवाद के तीन नये मामले में दो का निष्पादन मौके पर ही सीओ ने कर दिया, जबकि एक मामला लंबित रहा. उसका निष्पादन अगले जनता दरबार में किया जायेगा. उक्त जानकारी सीओ ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के दोनों थानों चकाई व चंद्रमंडीह में जब से जनता दरबार लगना शुरू हुआ है, तबसे जमीन विवाद के मामलों में कमी आयी है. बड़े से बड़े व वर्षों पुराने मामले का निपटारा जनता दरबार में हो रहा है. इस कारण जनता दरबार के प्रति आम लोगों का रुझान बढ़ा है. मौके पर सीओ के अलावे चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अमीन अर्जुन रविदास, अमीन गौरव कुमार, कर्मचारी संतोष कुमार, विनित कुमार, वाइन कुमार, प्राइमल नायक, निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है