प्रसव के बाद सड़क पर खड़ी थी महिला, बोलेरो से आये तीन लोग और छीन ले गये नवजात

सदर अस्पताल में एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. अपने बच्चे को लेकर महिला सड़क पर खड़ी थी, तभी बोलेरो सवार तीन लोग आये और महिला को धक्का देकर उसके हाथ से बच्चा छीन कर ले चले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:59 PM
an image

जमुई. सदर अस्पताल में एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. अपने बच्चे को लेकर महिला सड़क पर खड़ी थी, तभी बोलेरो सवार तीन लोग आये और महिला को धक्का देकर उसके हाथ से बच्चा छीन कर ले चले गये. घटना बीते 23 अक्तूबर की है. जानकारी के अनुसार, शेखपुरा जिले के चितौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी संतोष सिंह की पत्नी टुन्नी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे प्रसव के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 23 अक्तूबर को 4:45 बजे टुन्नी देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. प्रसव के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर महिला सदर अस्पताल से निकलकर पुस्तकालय के समीप खड़ी थी. तभी एक सफेद रंग की बोलेरो से तीन लोग आये. महिला ने बताया कि उक्त बोलेरो से तीन लोग उतरे और कहा कि मुझे बच्चा दे दो. जब मैंने मना किया तब उन्होंने मुझे जोर का धक्का दिया और मेरे हाथ से बच्चा छीन लिया. जमीन पर गिरने के बाद मेरा सिर जमीन से टकराया और मैं बेहोश हो गयह तथा मुझे गंभीर चोटें आयी. इसके बाद इलाज के लिए मेरे परिजन मुझे पटना ले गये. वहां से इलाज करा कर लौटने के बाद महिला ने सदर थाना में आवेदन दिया है. उसने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version