19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

शिक्षा विभाग ने जिले के तीन सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

जमुई/अलीगंज. शिक्षा विभाग ने जिले के तीन सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शिक्षण संस्थाओं के संचालन में गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. विभागीय जांच के दौरान प्रशासनिक लापरवाही और नियमों की अनदेखी सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है. गौरतलब है कि जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बीते दिनों डीईओ राजेश कुमार ने इन स्कूलों का निरीक्षण किया था, इसे लेकर ही यह कार्रवाई की गयी है. डीपीओ, स्थापना पारस कुमार के कार्यालय से पत्र निकाल कर इन तीन प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. पत्र में बताया गया है कि जांच के दौरान अलीगंज प्रखंड अंतर्गत मवि नोनी, मवि ताजपुर तथा मवि बारा में प्रशासनिक खामियों के साथ-साथ, कई अन्य अनियमितताएं भी सामने आईं. निरीक्षण में पाया गया कि नामांकित छात्रों की संख्या के अनुरूप उपस्थिति नहीं थी. इसके अलावा, निर्धारित मानकों के अनुसार एमडीएम (मिड-डे मील) का संचालन नहीं हो रहा था. इसके बाद इन तीनों विद्यालय प्रधान को निलंबित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें