रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जायेगी तीन विशेष ग्रीष्मकालीन रेलगाड़ियां

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जायेगी तीन विशेष ग्रीष्मकालीन रेलगाड़ियां

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 9:39 PM

प्रतिनिधि, झाझा. रेलवे के आसनसोल-आनंद विहार, सियालदह-लखनऊ और आसनसोल जयपुर के बीच तीन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें शुरू करके यात्रियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए 1 लाख से अधिक बर्थ उत्पन्न करने पर गर्व है. जयपुर को पूर्वी रेलवे यात्री आराम और सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है. इन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को शुरू करने के निर्णय का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना और सुचारू और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है. अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं की पेशकश करके, पूर्वी रेलवे का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को पर्याप्त परिवहन सुविधाओं तक पहुंच मिले. जिससे उनके यात्रा अनुभव में वृद्धि हो और उनकी बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके. आसनसोल सूचना पदाधिकारी दीप्तयमय दत्त ने बताया कि ट्रेन संख्या 03575 आसनसोल-आनंद विहार समर स्पेशल आसनसोल से 10:15 बजे रवाना होगी. आगामी19.04.2024 और 28.06.2024 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (11 ट्रिप) रवाना होकर अगले सुबह 08:05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार से ट्रेन संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल समर स्पेशल आनंद विहार से 10:15 बजे रवाना होगी. आगामी 20.04.2024 और 29.06.204 (11 यात्रा) के बीच प्रत्येक शनिवार को सुबह 10:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे. उन्होंने बताया कि 03107 सियालदह-लखनऊ ग्रीष्मकालीन स्पेशल सियालदह से रात्रि के12:10 बजे प्रस्थान करेगी. आगामी 20.04.2024 और 29.06.2024 (11 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार को रात्रि 12:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी.यही ट्रेन संख्या 03108 लखनऊ-सियालदह ग्रीष्मकालीन स्पेशल लखनऊ से रात्रि के 01:40 बजे प्रस्थान करेगी. आगामी 21.04.2024 और 30.06.204 (11 यात्रा) के बीच प्रत्येक रविवार को रात्रि के11:50 बजे सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि 03509 आसनसोल-जयपुर समर स्पेशल दिन के 01:20 बजे आसनसोल से रवाना होगी. आगामी16.04.2024 और 25.06.2024 (11 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार को 12:00 बजे जयपुर पहुंचेगी. यही ट्रेन 03510 जयपुर_आसनसोल ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिन के 02:00 बजे जयपुर से रवाना होगी. आगामी 17.04.2024 और 26.06.2024 के बीच मंगलवार को चलकर प्रत्येक बुधवार को (11 यात्रा) दिन के 12:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे. सभी समर स्पेशल की बुकिंग अब पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version