ई-रिक्शा पलटने से तीन वर्षीय बालक की मौत

झाझा-बोढ़वा मुख्य मार्ग पर रामडीह गांव के समीप हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:57 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित झाझा-बोढ़वा मुख्य मार्ग पर रामडीह गांव के समीप बुधवार को ई-रिक्शा पलटने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि एक वृद्ध महिला इलाजरत है. मृतक बच्चा घायल वृद्धा का पोता बताया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों दादी-पोता को रेफरल अस्पताल भिजवाया. घायल दादी-पोते की पहचान कर्मा पंचायत के मंगलाटांड़ गांव निवासी अनिल कुमार की मां पुसो देवी व उसके तीन वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखकर झाझा अस्पताल के चिकित्सक डॉ नवाब ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि दादी-पोता सिमुलतला जाने को लेकर अपने घर से निकले थे. बच्चे की मौत से परिजनों में मातम है.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल: चकाई.

चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर ताराखार गांव के समीप बुधवार को एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया. और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल बाइक सवार युवक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चौफला पंचायत के राजासेर गांव निवासी संजय मरांडी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घायल बाइक सवार किसी काम को लेकर चकाई की ओर जा रहा था. इसी क्रम में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ताराखार गांव के समीप पहुंचते ही बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर गयी. इससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपस्थित चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. बताया गया कि फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version