22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से तीन साल की बच्ची की मौत

मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनदपी गांव की घटना

लक्ष्मीपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनदपी गांव में शनिवार देर संध्या करेंट लगने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची सुरेश यादव की पुत्री स्वीटी कुमारी है. घटना के बारे में जानकारी मिली है कि सुरेश यादव के घर में लोहे का दरवाजा लगा हुआ था. इसी के ऊपर से बिजली का तार घर में खींचकर बल्ब जलाया जा रहा था. एक स्थान पर तार कटकर लोहे के दरवाजे में सटा हुआ था. इससे करेंट पूरे दरवाजे में प्रवाहित होने लगा. इसी दौरान बच्ची ने दरवाजा पकड़ लिया. इससे उसे करेंट लग गया. आनन फानन में परिजन इलाज के लिए जिनहरा ले गये, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गयी. परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना मोहनपुर को दे दी है.

करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के इंदपे गांव में रविवार को खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति झुलसकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. घायल इंदपे गांव निवासी बसंत सिंह का पुत्र सुनील कुमार सिंह है. बताया जाता है कि सुनील खेत में काम कर रहा था इसी दौरान खेत के समीप से गुजरे बिजली के तार की चपेट में आकर वह झुलस गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल सुनील की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें