झाझा रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन टिकट चेकिंग जांच अभियान

दानापुर रेलवे उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को किऊल मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार गुप्ता की अगुवाई में झाझा रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:11 PM

प्रतिनिधि, झाझा. दानापुर रेलवे उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को किऊल मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार गुप्ता की अगुवाई में झाझा रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों रेलवे यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये. इसे लेकर टिकट चेकिंग अभियान में शामिल मुख्य टीटीई आदि ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि पटना-धनबाद इंटरसिटी, हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के अलावा कई ट्रेनों में बिना उचित टिकट लिए रेलवे यात्री सफर कर रहे हैं. शुक्रवार को वृहद पैमाने पर जांच अभियान चलाया गया. यह जांच अभियान आसनसोल मंडल के जसीडीह रेलवे स्टेशन से ट्रेन में शुरू होकर विभिन्न स्टेशनों पर चलाया गया. किऊल मजिस्ट्रेट श्री गुप्ता ने बताया कि बिना वजह का अवांछित लोग उचित टिकट पर यात्रा कर रहे रेलवे यात्रियों को परेशान करते हैं. सभी रेलवे यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करनी चाहिए. उन्होंने आम रेल यात्री से अपील करते हुए कहा कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. इससे न सिर्फ आपको यात्रा करने में सुविधा होगी. बल्कि ट्रेन में सफर कर रहे अन्य रेलवे यात्रियों को भी सुविधा होगी. मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे. मेमुकार शेड निरीक्षण को आये अधिकारी की हुई पॉकेटमारी

झाझा. मेमुकारशेड निरीक्षण करने आये उत्तर भारत रेल अधिकारी संजय कुमार शर्मा का झाझा स्टेशन के आसपास पॉकेटमारी हो गयी. इसे लेकर पहले वे राजकीय रेल थाना झाझा गये. जब वहां के थानाध्यक्ष ने बताया कि मेरे क्षेत्र में नहीं पड़ता है, तो रेलवे अधिकारी ने लोकल थाना में इसे लेकर आवेदन दिया है. उत्तर भारत रेल अधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि हम मेमुकार शेड निरीक्षण के लिए आये हैं. तीन दिन हमें यहां रहना है. इसी दौरान हम रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर स्थित एक रेस्टोरेंट के आसपास खाना खाने के लिए आए थे. इस दौरान हमारा पर्स गायब हो गया. जिसमें हजार रुपये के अलावा कई महत्वपूर्ण कागजात थे. उस पर्स में रेलवे आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड के अलावा अन्य कागजात थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने छानबीन की बात बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version