काली पूजा मेला में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लछुआड़ थाना परिसर में बुधवार को दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
सिकंदरा. लछुआड़ थाना परिसर में बुधवार को दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक मोहम्मद नईम ने की. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने उपस्थित लोगों को कई प्रकार के निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि काली पूजा के अवसर पर लछुआड़ में लगने वाले मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और सादे लिबास में पुलिस बलों की तैनाती कर उपद्रवी एवं शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी. वहीं मेले में 2 जगहों पर वॉच टावर बनाया जायेगा. पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान के अलावा दो दर्जन से अधिक महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. मेले में आने वाले की सुविधा के लिए तीन जगह पर पार्किंग बनाया जायेगा. इस दौरान पर्यटकों के आने-जाने के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर कोई भी व्यक्ति सरकारी एवं सार्वजनिक स्थल पर पटाखा नहीं छोड़ेंगे. वहीं क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर लोगों का सहयोग भी होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि छठ घाट का निरीक्षण कर व्रतियों की सुविधा के लिए तालाब में बैरिकेडिंग की जायेगी. इस दौरान मौके पर काली पूजा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार वर्णवाल, सचिव मधुकर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सबलबीघा मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार उर्फ चुन्नी यादव, पूर्व मुखिया शक्तिधर मिश्रा, रवि सिंह, पंचायत समिति सदस्य राकेश चौधरी, विश्वनाथ रविदास, चमारी महतो, सुभाष सिंह सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
अफवाहों पर न दें ध्यान, शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं पर्व
झाझा. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर बीडीओ रविजी की अध्यक्षता में बुधवार को आदर्श थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाना है. उन्होंने कहा कि शहर को जोड़ने वाला बरमसिया पुल क्षतिग्रस्त है, इसलिए उसपर भारी वाहन का परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. उसपर बैरिकेडिंग लगायी जायेगी. इसके अलावा छठ पूजा के दो दिन पूर्व पूरे शहर को बैरिकेडिंग की जायेगी, ताकि छोटे-बड़े वाहन भी शहर के अंदर ना आ सके. वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पर्व पर किसी तरह का डीजे नहीं बजेगा. यदि ऐसी कोई सूचना आती है तो अविलंब प्रशासन को सूचना करें, कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर कभी भी ध्यान नहीं दें. कोई भी बात हो तो सीधे प्रशासन से संपर्क करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करें. थानाध्यक्ष ने सभी को पूजा की शुभकामनाएं दी. मौके पर मुखिया पप्पू यादव, प्रतीक शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि प्रो सिद्धेश्वर मंडल, वार्ड पार्षद विकास शर्मा, जदयू नेता का कारीउद्दीन अंसारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सूरज बरनवाल, बसपा नेता राजू यादव, निलेश चौधरी, सुबोध केसरी, रमाकांत बरनवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा कमेटियों को लाइसेंस लेना होगा
लक्ष्मीपुर. दीपावली कालीपूजा तथा छठ पूजा को लेकर बुधवार को थाना परिसर शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीओ रविकांत थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अलावे थाने के कई एसआइ के साथ कालीपूजा छठ पूजा कमेटी के सदस्य जनप्रतिनिधि व कई लोग शामिल थे. बैठक में मुख्य रूप से निर्देश दिया गया कि जिन जिन स्थानों पर काली मां की तथा छठ पूजा को लेकर प्रतिमा स्थापित की जाती है, उसके लिए पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. वहीं त्योहार के दौरान डीजे बजाना प्रतिबंध है. जागरण आदि प्रोग्राम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस लेना होगा. जिन जिन स्थानों पर मूर्ति का विसर्जन किया जाता है उस तालाब आहर में चार फीट से ज्यादा पानी है वहां बैरिकेडिंग करनी है. काली प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में दो नवंबर को पांच बजे के पहले कर देना है. वहीं छठ पूजा को लेकर आहर, तालाब, नदी आदि में जहां सूर्य भगवान को व्रती अर्घ्य देती हैं वहां यदि अधिक पानी है तो वहां भी बैरिकेडिंग करना अनिवार्य है. साथ ही रोशनी की व्यवस्था भी अनिवार्य है. छठ घाट की सफाई भी होना अनिवार्य है. वही दीपावली के दिन बच्चों को तेज आवाज वाले पटाखे से दूर रखना है. बच्चे के साथ अभिभावक का रहना अनिवार्य है ताकि बच्चों के साथ कोई हादसा न हो जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है