Loading election data...

आज पूरे जिले में शान से लहरायेगा राष्ट्रीय ध्वज

जिले भर में गुरुवार को समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम को मुख्य समारोह स्थल बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:06 PM

जमुई. जिले भर में गुरुवार को समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम को मुख्य समारोह स्थल बनाया गया है. जहां जिलाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके साथ ही समाहरणालय परिसर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, अंबेडकर स्मारक स्थल, शहीद दु:ख हरण प्रसाद स्मारक स्थल, मलयपुर पुलिस लाइन सहित महादलित टोला में भी झंडोत्तोलन किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान परेड की सलामी भी ली जाएगी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्टेडियम में सीआरपीएफ, एसएपी, एसएसबी, डीएपी, महिला डीएपी, होमगार्ड, एनसीसी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के स्काउट एंड गाइड तथा मणिद्वीप अकादमी के बच्चे भाग लेंगे. स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम के उपरांत सभी पदाधिकारी के द्वारा अलग-अलग कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा. वहीं सभी पदाधिकारी के द्वारा अलग-अलग महादलित टोले में भी झंडोत्तोलन किया जाएगा.

झंडोत्तोलन का समय

श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम : 9:00 बजे

समाहरणालय परिसर : 9:45 बजेअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय : 10:00 बजेअनुमंडल कार्यालय : 10:10 बजेजिला परिषद कार्यालय : 10:15 बजेआंबेडकर स्मारक स्थल : 10:20 बजेशहीद दु:ख हरण प्रसाद स्मारक स्थल : 10:30 बजेमलयपुर पुलिस लाइन : 11:00 बजेमहादलित टोला : 11:45 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version