खेलने के दौरान बच्चा हुआ बेहोश, अस्पताल में मौत

थाना क्षेत्र की छापा पंचायत अंतर्गत छापा मंडप टोला में खेलने के दौरान एक बच्चा गिरकर बेहोश हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:21 PM

झाझा. थाना क्षेत्र की छापा पंचायत अंतर्गत छापा मंडप टोला में खेलने के दौरान एक बच्चा गिरकर बेहोश हो गया. परिजन उसे इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ नवाब ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चा गांव निवासी नंदू पासवान का पुत्र 13 वर्षीय सिंटू कुमार पासवान था. बच्चे के मृत्यु के बाद परिजन में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में मौजूद मृतक का बड़ा भाई पिंटू कुमार पासवान ने बताया कि मेरा छोटा भाई सोमवार को विद्यालय नहीं गया. वह अपने खलिहान पर अपने अन्य दोस्तों के साथ खेल रहा था. अचानक वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया. हो-हल्ला होने के बाद लोग उठाकर रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि वह गांव के मध्य विद्यालय का वर्ग छह का छात्र था. चिकित्सक ने बताया कि उन्हें कहीं गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version