19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ जीवन के लिए शौचालय को स्वच्छ रखना हाेगा

आगामी 10 दिसंबर तक पूरे जिले में हमारा शौचालय-हमारा सम्मान के तहत अभियान चलाया गया.

जमुई. आगामी 10 दिसंबर तक पूरे जिले में हमारा शौचालय-हमारा सम्मान के तहत अभियान चलाया गया. उक्त बातें विश्व शौचालय दिवस पर जिलास्तरीय अभियान का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने कहा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ तथा सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता एवं सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है. स्वच्छता और मानवाधिकार के बीच गहरा संबंध है. स्वास्थ्य, गरिमापूर्ण जीवन एवं सुरक्षित वातावरण के लिए शौचालय की सुलभता आवश्यक है. किसी परिवार का संस्कार देखना है तो उनका शौचालय देखिये, घर का संस्कार शौचालय से ही पता चल जायेगा. हमारे पूर्वजों के द्वारा भी कहा जाता था कि शौचालय साफ-सुथरा रहना चाहिए. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान का संचालन किया जा रहा है. यह अभियान बीते 19 नवंबर से प्रारंभ होकर 10 दिसंबर तक संचालित किया जायेगा. अभियान में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मत, उचित रख-रखाव, सुंदरीकरण पर बल प्रदान किया जाना है. समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है. साथ ही कहा कि इस अभियान के अंतर्गत लोगों का व्यवहार परिवर्तन, उन्हें भलीभांति जागरूक कर शौचालयों की मरम्मत और कार्य क्षमता को सुनिश्चित करना है, व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों का सौंदर्यीकरण करना है. इसके साथ ही स्वच्छता नायकों को सम्मानित भी करना है. इस हेतु जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर तक विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि स्वच्छता कर्मियों को नियमित रूप से भुगतान करने, स्वच्छ एवं सुंदर पंचायत का निर्माण करने, यूजर चार्जेज कलेक्शन करने में अभिरुचि लें ताकि सरकार की परिकल्पना को सुलभता के साथ साकार किया जा सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान अंतर्गत सभी कार्यों को तत्परता के साथ संपादित करें. कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग करें. प्लास्टिक कचरा निस्तारण इकाई का अधिष्ठापन अन्य प्रखंडों, पंचायतों में कराने हेतु कारगर कार्रवाई करें. इसके साथ ही टॉयलेट क्लीनिक संचालित करने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करें. इस क्रम में उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा हमारा शौचालय हमारा समान अभियान का कार्ड़ विमोचन भी किया गया. इस दौरान डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार सिंह, जिला समवयस्क, डीसी सीबी एंड आईसी, डीसी एएलडब्लूएम सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें