पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

प्रभात खबर ने गिद्धेश्वरनाथ पब्लिक स्कूल में चलाया गया पौधरोपण अभियान, लगाये गये पचास से अधिक पौधे

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:22 PM

खैरा. खैरा प्रखंड के गिद्धेश्वरनाथ पब्लिक स्कूल में प्रभात खबर की ओर से सोमवार को ””””””””नया पौधा-नया जीवन”””””””” अभियान चलाया गया. प्रभात खबर के इस यह कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 50 से अधिक पौधे लगाये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने पौधरोपण कर किया. उनके साथ विद्यालय के निदेशक बालकृष्ण सिंह, स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने भी पौधे लगाये. इस दौरान बच्चों ने पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज सबसे बड़ी जरूरत है. पौधरोपण से हमें न केवल स्वच्छ हवा मिलती है, बल्कि यह पृथ्वी को भी हराभरा बनाता है. हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिये. उन्होंने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि प्रभात खबर समाचार संप्रेषण के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन बड़े अच्छे तरीके से करता है. विद्यालय के निदेशक बालकृष्ण सिंह ने कहा कि प्रभात खबर पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के प्रति समर्पित रहा है. आज का यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक और कदम है. हमें गर्व है कि हमारे बच्चे इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं.

शिक्षकों ने बताया पौधरोपण का महत्व

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों को पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया और उन्हें नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने की प्रेरणा दी. शिक्षकों ने कहा कि पौधरोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से इसके देखभाल और पोषण की आवश्यकता होती है. उन्होंने बच्चों को पौधों के प्रति जिम्मेदारी और प्रेम की भावना विकसित करने की सलाह दी. कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने भी अपनी उत्सुकता और खुशी जाहिर की. छात्रा चाहत, सोनाक्षी, राखी सहित अन्य छात्राओं ने कहा कि आज का दिन बहुत खास है. हमें पौधरोपण का अवसर मिला और हमने पर्यावरण की सुरक्षा की शपथ ली. मैं अपने पौधे की देखभाल करूंगी और उसे बड़ा होते हुए देखना चाहूंगी. विद्यालय के छात्र अमन राज, अजीत कुमार समेत अन्य छात्रों ने कहा कि पौधरोपण हमारे लिए एक नई सीख है. इससे हमें समझ में आता है कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं. मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर और भी पौधे लगाने का संकल्प लेता हूं. कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण के साथ-साथ बच्चों को पौधों की देखभाल, जल संरक्षण और स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गयी.

विद्यालय के प्राचार्य ने कहा, प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय

समारोह के अंत में विद्यालय के प्राचार्य निरंजन कुमार ने सभी का धन्यवाद किया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की इस पहल से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनेंगे. इस कार्यक्रम से लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को और भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के इस अभियान से स्पष्ट होता है कि प्रभात खबर केवल समाचार ही नहीं दिखाता, बल्कि लोगों को समाज और पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक करता है. इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल स्कूल के बच्चों को, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित करेंगे.

लोगों ने ली पौधरोपण करने की शपथ

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रओं सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पौधरोपण करने की शपथ ली. उन्होंने शपथ ली कि वे अपने जीवन में पौधे लगाएंगे और लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित भी करेंगे. साथ शपथ ली कि वे अपने जीवन काल में कभी भी किसी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे तथा और लोगों को पेड़ से होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे.

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती, गिद्धेश्वर नाथ पब्लिक स्कूल के निदेशक बालकृष्ण सिंह, उप निदेशक राहुल कुमार सिंह, प्राचार्य निरंजन कुमार, शिक्षक संदीप कुमार आचार्य, धनंजय सिंह, रिंकी कुमारी, घनश्याम सिंह, सुजीत कुमार, गायत्री कुमारी, राजीव कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी, शोभा कुमारी, सपना कुमारी, नरेंद्र कुमार सिन्हा, सुहानी कुमारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version