13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में होगी मशाल प्रतियोगिता, पांच प्रकार के कराये जायेंगे खेल

सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग कई तरह की कवायद कर रहा है.

गिद्धौर. सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग कई तरह की कवायद कर रही है. शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्रों के बीच मशाल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है. बीईओ शमशुल होदा ने जानकारी देते हुए कहा कि अंडर 14 व अंडर 16 वर्ग के छात्रों के बीच होने वाली प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार के उद्देश्य को फलीभूत करने व खेलने से खिलने तक के सफर में मशाल प्रतियोगिता काफी कारगर होगी. योजना को लेकर शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है और बताया गया है कि जिन स्कूलों में खेल शिक्षक नहीं हैं, उन स्कूलों में जो शिक्षक खेल में रुचि रखते हैं उन्हें नोडल अधिकारी बनाया जा सकता है. इसके तहत छात्रों के बीच पांच प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें लंबी कूद, क्रिकेट, बॉल थ्रो, साइकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी ताकि छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति जागरूकता आ सके. बच्चे जिला स्तर, राज्य स्तर पर बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.

10 दिसंबर से 07 फरवरी तक का आठ चरणों का शेड्यूल जारी

उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा इसे लेकर 10 दिसंबर से 07 फरवरी तक आठ चरणों का शेड्यूल जारी किया गया है. विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता 07 से 09 जनवरी को आयोजित होगा. 04 से 07 फरवरी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराया जायेगा. पहले चरण में राज्य में 42 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण होगा, इसके लिए 10 से 12 दिसंबर तक पाटलिपुत्र स्टेडियम में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जायेगा. दूसरे चरण में 16 से 18 दिसंबर तक जिला स्तरीय प्रशिक्षक को प्रशिक्षित किया जायेगा, इसमें प्रत्येक जिले के 10-10 शारीरिक शिक्षक व दो कंप्यूटर शिक्षक शामिल होंगे. राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद तीसरे चरण में शारीरिक शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षक अपने जिले में 26 से 28 दिसंबर तक अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. चौथे चरण में 28 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर निबंधन किया जाएगा. पांचवें चरण में 07 से 09 जनवरी विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता कराई जायेगी. वहीं छठे चरण में 15 से 17 जनवरी तक संकुल स्तर पर प्रतियोगिता डीईओ, बीईओ, बीडीओ की देखरेख में आयोजित की जायेगी. सातवें चरण में 20 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता करायी जायेगी. वहीं जिला स्तर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में डीईओ व जिला खेल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आठवें चरण में 04 से 07 फरवरी तक जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. बता दें कि इस खेल गतिविधियों से छात्र छात्राओं के बीच खेल के प्रति उनके अंदर छिपी खेल प्रतिभा में निखार आयेगा. इधर इस प्रतियोगिता को ले बीईओ शमशुल होदा ने भी जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभा को तराशने का यह सार्थक प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले छात्र शिक्षा के साथ खेल प्रतिभा के बल बुते अपने गांव, समाज, जिला व राज्य का नाम रौशन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें