12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलधार बारिश से शहर में जलजमाव, किसानों के खिले चेहरे

Monsoon Rain in Bihar: बिहार में लगातार हो रही बारिश से शहर जलमग्न हो गया है, सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है, जबकि गर्मी से राहत मिली है.

Monsoon Rain in Bihar: जिले में गुरुवार की देर रात से रुक-रुक हो रही बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है. सड़क से लेकर गली-मुहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हालांकि बारिश से पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है, तो वहीं दूसरी ओर किसानों के मुरझाए चेहरे भी खिल गये है. लेकिन बारिश शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गयी है. बारिश के कारण पूरे शहर में कीचड़युक्त जलजमाव से लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा. शहर की अधिकांश मुहल्ला में पानी जमा हो गया है. वहीं कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है.

Also read: New Pension Scheme: पेंशन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, UPS को मंजूरी, 10 साल काम करने पर 10 हजार पेंशन

सड़कों व गलियों में जलजमाव के कारण लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि गुरुवार की देर रात से शुक्रवार की दोपहर सुबह तक लगातार मुसलाधार बारिश होता रहा. बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र के आजाद नगर, शांति नगर, महिसौड़ी, कल्याणपुर, महाराजगंज, सहित अन्य मुहल्ला में जलजमाव हो गया. सबसे अधिक जल जमाव शांति नगर मुहल्ला में देखने को मिला जहां लोगों के घर में नाली का गंदा पानी घुस गया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. यदि बरसात के पूर्व सभी नालियों की उड़ाही सही तरीके से की जाती, तो शायद ये नौबत नहीं आती.

Monsoon Rain in Bihar: बारिश से सदर अस्पताल परिसर बना तालाब

गुरुवार से हो रहे लगातार बारिश से सदर अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष, ब्लड बैंक, एसएनसीयू, एसीएमओ कार्यालय तथा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप बारिश का पानी जमा होने के कारण इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीज रामावतार मांझी, तैयब हुसैन, शांती देवी, रामप्रवेश साव, तरुण यादव सहित अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि यदि समय पर नालियों की उड़ाही करा दी जाती तो सदर अस्पताल का यह हाल नहीं होता.

Also read: छत्तीसगढ़ में बोले गृह मंत्री अमित शाह- 2026 तक देश से खत्म करेंगे नक्सलवाद, NIA की तर्ज पर SIA लाने का ऐलान

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कारण हमेशा बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव हो जाता है. इससे इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. बताते चलें कि सदर अस्पताल की साफ-सफाई को लेकर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं इसके बावजूद हालात जस के तस बनी हुई है. इस संबंध में सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि बारिश के समय जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. मेरे द्वारा इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. जल्द ही जल जमाव की समस्या दूर की जायेगी. फिलहाल जलजमाव से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

Monsoon Rain in Bihar: धान की फसल को फायदा

विगत कई दिनों से लगातार धूप व बारिश नहीं होने से धान किसान चिंतित थे. लेकिन गुरुवार की देर रात से हो रही लगातार बारिश से धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी मिल जाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. बारिश शुरू होते ही किसानों के चेहरे खिल गये. बारिश नहीं होने से किसान पंपिंग सेट से धान की फसल को बचा रहे थे. लेकिन इस बारिश से किसानों के सिंचाई से राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें