खैरा. प्रखंड स्थित आमीन-खैरा मुख्य मार्ग पर खैरा महादलित टोला के समीप ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गयी. मृत चालक की पहचान पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार पिता नंदेश सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह हॉलैंड कंपनी में ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था और पटना से नया ट्रैक्टर लेकर देवघर जा रहा था. खैरा माध्यमिक बस्ती के पास से गुजरने के दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. बताया जाता है कि देर रात होने के कारण चालक को झपकी आ गयी और इसी कारण उसका नियंत्रण वाहन से हट गया और वह दुर्घटना का शिकार हो गया. खैरा पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है तथा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल, रेफर: झाझा.
रेलवे स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार को लखीसराय का एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. राजकीय रेल पुलिस व अन्य के सहयोग से युवक को उठाकर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान लखीसराय के राहुल कुमार के रूप में हुई है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि युवक देवघर से झाझा आया व दूसरी ट्रेन पकड़कर लखीसराय जाता. इस दौरान वह रेलवे क्रॉसिंग पास कर रहा था. तभी वह ईएमयू ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका एक पैर कट गया. अन्य लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल ले जाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना उसके परिजन को दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है