खैरा. खैरा-बड़ीबाग मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार दोपहर बाद एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क पर खड़े ई-रिक्शा को ठोकर मारकर दुकान में जा घुसा. इस घटना में मौके पर मौजूद एक चार वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गये. हालांकि इस घटना में दुकान के बाहर खड़ा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद ढाई बजे के करीब पकरी मोड़ के समीप एक ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे सवारी उतार रहा था. इसी दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और उसने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मारी. इसके बाद वह पास के पेड़ा दुकान में जा घुसा. इस दौरान दुकान के किनारे सुशील सिंह का चार वर्षीय का पुत्र मौजूद था, जो उक्त ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. पेड़ा दुकान के मालिक सुशील सिंह ने बताया कि मैं अपनी दुकान में काम कर रहा था, जबकि बगल में ही मेरा पुत्र खड़ा था. तभी वह ट्रैक्टर सीधे दुकान में आ घुसा और वहां बने ईंट के चूल्हे से टकराकर रुक गया. सुशील सिंह ने कहा कि अगर वह चूल्हा नहीं रहता तो उक्त ट्रैक्टर मेरे बच्चे को रौंदते हुए दुकान में घुस जाता. घटना के बाद परिजन चार वर्षीय डुग्गू कुमार को लेकर जमुई चले गये, लेकिन वहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अक्सर ट्रैक्टर चालक काफी लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिस कारण खतरे की आशंका बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है