चकाई. चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ चौक के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग के महिंद्रा ट्रेक्टर पर अवैध बालू लादकर जोगीडीह की ओर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के दौरान बासुकीटांड़ चौक के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. वही पुलिस आते देख कर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर अज्ञात चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई में जुट गईं हैं. छापेमारी में अवर निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, श्याम बिहारी दास के अलावे थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
चोरी किये ट्रैक्टर के साथ दो चोर गिरफ्तार
खैरा. पुलिस थाना क्षेत्र के गोपालपुर से चोरी के ट्रैक्टर के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है तथा इस दौरान पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार देर रात भारतीय स्टेट बैंक गोपालपुर शाखा के समीप गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ चोर को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी संटू यादव तथा रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके विरुद्ध खैरा थाना में और भी कई मामले दर्ज है तथा चकाई थाना में मद्य निषेध के मामले भी दर्ज हैं. गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है