सरौन (जमुई). चकाई प्रखंड के बिचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत करही तेतरिया मुख्य मार्ग के झुमरबाद गांव के पास बीते शुक्रवार की रात ट्रैक्टर का डाला पलटने से पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के गजही निवासी 45 वर्षीय बुधन सोरेन के रूप में हुई है. वही उसके बेटे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इस संबंध में बिचकोड़वा थाना एसआइ सोमरा उरांव ने बताया कि सूचना मिली थी कि झुमरबाद गांव के समीप सड़क दुर्घटना हुई है. सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंचा. शव को अपने कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल चकाई भेजवाया गया. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कर थाना लाया गया. वही कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बुधन सोरेन चकाई प्रखंड के गजही पंचायत के दलनीडीह के तेजो साह के ट्रैक्टर पर मजदूरी कर गुजर बसर करता था. वहीं शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब ट्रैक्टर से अपने ससुराल मेनकितरी जा रहा था. इसी क्रम में झुमरबाद गांव के समीप घटना घटी.
ट्रैक्टर पलटा, मजदूर पिता की मौत, बेटे की हालत नाजुक
शुक्रवार रात को हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement