Jamui News : अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक, मालिक व मुंशी गिरफ्तार

झाझा के डुमरपोखर के समीप से की जब्ती

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:41 PM

झाझा (जमुई).

पुलिस ने डुमरपोखर के समीप से शुक्रवार को अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. साथ ही चालक, मालिक व मुंशी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त जगह पर बलियो नदी घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार व अन्य लोगों को छानबीन के लिए भेजा. पुलिस ने डुमरपोखर गांव के पास छापेमारी कर बालू लदा सोनालिका ट्रैक्टर जब्त किया. इसके अलावा ट्रैक्टर चालक बलियो निवासी दानवीर मांझी, ट्रैक्टर मालिक बलियो निवासी मो साबिर के पुत्र मो आरिफ व मुंशी झारखंड राज्य के पुनासी गांव निवासी मो मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गयी है.

केवीएस के बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

झाझा.

केंद्रीय विद्यालय संगठन के बच्चों का शुक्रवार को रेफरल अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे चिकित्सक डॉ नौशाद ने बताया कि विद्यालय में शिविर लगाकर बच्चों का वजन, ऊंचाई समेत कई बिंदुओं की जांच की गयी. इसके अलावा बच्चों में होने वाली अन्य परेशानियों की भी जांच की गयी. चिकित्सक ने बताया कि बदलते मौसम के कारण बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना अतिआवश्यक है. इसे लेकर समय-समय पर स्कूली बच्चों की भी जांच की जाती रही है. उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को खाना खाने के पहले हाथ को अच्छे तरीके से साफ करना, दांत को साफ करना, इसके अलावा पौष्टिक आहार का लेना अतिआवश्यक है. इन बिंदुओं को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version