गिद्धौर के रतनपुर चौक एक घंटे तक लगा रहा जाम

रतनपुर चौक से गुगुलडीह होते हुए लक्ष्मीपुर तक जानेवाली बाइपास शुक्रवार को सुबह सात बजे से आठ बजे बजे तक पूरी तरह जाम रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:00 PM

गिद्धौर. रतनपुर चौक से गुगुलडीह होते हुए लक्ष्मीपुर तक जानेवाली बाईपास मार्ग शुक्रवार को सुबह सात बजे से आठ बजे बजे तक पूरी तरह जाम रहा, अचानक बाईपास मार्ग पर बालू बंदोबस्त घाट से बालू लाद कर जा रहे भारी मालवाहक वाहनों के सड़क पर अत्यधिक आवागमन से रतनपुर से लेकर गुगुलडीह चौक तक मालवाहक ट्रकों की यहां लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि शुक्रवार के सुबह कटौना, दाबिल, जीत झिंगोई नदी घाट से बालू लादकर जा रहे मालवाहक ट्रकों के रतनपुर चौक बायपास सड़क से गुगुलडीह गांव तक अधिक संख्या में मालवाहक ट्रकों के आवागमन से सड़क पर भीषण जाम लग गया. जिसकी वजह से पठन पाठन को ले निजी विद्यालय से आने वाले दर्जनों बच्चे जाम में फंसे रहे. वहीं वाहनों के अत्यधिक दवाब के कारण बायपास सड़क की स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही है. उक्त सड़क पर आवागमन ठप पड़ जा रहा है जिससे क्षेत्र वासियों को हर रोज लग रहे यहां जाम की वजह से काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है. वहीं कई यात्री वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे. सड़क जाम नही टूटने पर सभी यात्री अपना अपना सामान उठा पैदल ही गंतब्य स्थान को बमुश्किल से किसी अन्य मार्ग से जाते देखे गये. लेकिन यहां जाम की स्थिति जस की तस बनी रही. स्थिति यह है कि आये दिन सड़क के जाम हो जाने की वजह से यहां इस सड़क पर दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है. क्षेत्र वासियों ने इस बाईपास सड़क पर हर रोज लग रहे जाम की समस्या से स्थानीय प्रसासन को निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version