आज से बदल जायेगा ट्रैफिक प्लान, नये रूट से ही करें आवाजाही

18 व 19 अप्रैल को वाहनों की परिचालन रहेगा नियंत्रित

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:57 PM

जमुई. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जिला पुलिस द्वारा नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. इसके तहत शहर आने वाले कई रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही शहर से आने-जाने के लिए लोगों को नये रास्ते का सहारा लेना पड़ सकता है. दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई के शहरी इलाके में 18 अप्रैल व 19 अप्रैल को वाहनों की परिचालन को नियंत्रित किया गया है. इस दौरान पुलिस द्वारा शहर के सतगामा चौक से कचहरी चौक तक वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अगर आप मलयपुर की तरफ से आ रहे हैं तो आपके वाहन को सतगमा चौक से शहर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. वहीं अतिथि पैलेस चौक से महिसौड़ी व कचहरी चौक जाने वाले मार्गों में वाहन का परिचालन बंद रहेगा, तो ऐसे में लखीसराय से आने वाले वाहनों को अतिथि पहले चौक के पास से ही रोक दिया जायेगा. अगर आप सिकंदरा की तरफ से आ रहे हैं तो नारडीह से महिसौड़ी चौक तक वाहनों के परिचालन को बंद किया गया है. ऐसे में नारडीह चौक के समीप से ही आपको अपने वाहन को वापस लौटना पड़ सकता है. खैरा की तरफ से आने वाले वाहनों के प्रवेश को नीमा रंग के पास रोक दिया गया है. इन चारों जगह पर बैरिकेडिंग की गयी है तथा इन इलाकों में वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है. ऐसे वहां जो पतौना, खैरमा होकर लखीसराय जाना चाहते हैं, वह सतगामा चौक से सतगामा से हांसडीह होते हुए लखीसराय की तरफ जा सकते हैं. लखीसराय से आने वाले वाहन झाझा की तरफ जाने वाले हैं, वह हांसडीह सतगामा होते हुए सतगामा चौक से होकर झाझा की तरफ जा सकते हैं. इसके अलावा शहर के कल्याणपुर से कचहरी चौक जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है. 18 अप्रैल को शहर में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री सुबह 6:00 से रात 12:00 तक लगायी गयी है. जबकि 19 अप्रैल को सुबह 3:00 से रात 3:00 तक वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगायी गयी है. हालांकि इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को छूट दी गयी है. परंतु सभी चार पहिया वाहन को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. पुलिस ने इसे लेकर एक रिलीज जारी किया, जिसमें बताया गया है कि 18 एवं 19 अप्रैल को सभी आपातकालीन वाहन चिकित्सा वाहन, शव वाहन, एंबुलेंस एवं सभी दो पहिया वाहनों के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

Next Article

Exit mobile version