बिहार में ट्रेन हादसा, रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, एसी बोगी में मची चीख-पुकार

Train Accident: बिहार के जमुई में बड़ा ट्रेन हादसा टला है. मंगलवार की रात झाझा स्टेशन पर रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ट्रेन के एसी बोगी में अफरातफरी का माहौल हो गया. यात्री ट्रेन से कूदने लगे.

By Abhinandan Pandey | December 25, 2024 10:48 AM

Train Accident: बिहार के जमुई में बड़ा ट्रेन हादसा टला है. दरअसल मंगलवार की रात झाझा-डाउन में आने वाली रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस के एसी बोगी बी-4 में अचानक धुआं उठा. जिसके बाद बोगी में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोच के चक्का में लगे ब्रेक बाइंडिंग में किसी तरह आग लग गई थी. जिसकी वजह से यह धुआं उठ रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसकी वजह से प्लेटफॉर्म पर भी अफरातफरी का माहौल हो गया. इस स्थिति को देखते हुए ट्रेन के लोको पायलट ने उसी वक्त सूझबूझ दिखाई और ट्रेन को बर्निंग ट्रेन बनने से बचा लिया.

Also Read: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा नहीं होगी रद्द, अध्यक्ष ने बताया कौन दे सकेंगे दोबारा एग्जाम…

ब्रेक बाइंडिंग ठीक कर ट्रेन को किया गया रवाना

बता दें कि ट्रेन के पहिये से उठ रहे धुएं की खबर तुरंत कंट्रोल रूम और स्टेशन प्रबंधन को दी गई. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक और रेलवे के अन्य अधिकारी देर न करते हुए मौके पर पहुंचे. हालांकि, इस दौरान ट्रेन कई घंटों तक स्टेशन पर खड़ी रही. इधर सूचना मिलते ही यांत्रिक विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. रेलवे कर्मियों ने चक्के के ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किया. उसके बाद वहां मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version