बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, जसीडीह-झाझा रेलखंड पर कटी मिली पटरी
Train Accident: बिहार के जमुई जिले के जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर गुरुवार देर रात असामाजिक तत्वों ने अप लाइन की रेल पटरी को लगभग एक इंच तक काटने का प्रयास किया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. पेट्रोलमैन की सतर्कता से समय रहते इस क्षति का पता चल गया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की.
Train Accident: बिहार के जमुई जिले के जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर गुरुवार की देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई. जब दादपुर और झाझा के बीच अप लाइन पर असामाजिक तत्वों ने रेल पटरी को लगभग एक इंच तक काटने का प्रयास किया. यह क्षति पोल संख्या 371/21 और 371/23 के बीच पाई गई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. सीनियर सेक्शन मैनेजर (पीडब्ल्यूआई) राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पेट्रोलमैन की सूचना पर रात में टीम मौके पर पहुंची. जहां बीच में रेल पटरी कटी हुई मिली. उन्होंने कहा, “कटे हुए पटरी के हिस्से को हटाकर लगभग 13 मीटर नई पटरी लगाई जाएगी.”
Also Read: मोकामा शूटआउट: फरार चल रहे गैंगस्टर मोनू की पत्नी और बहन पर FIR, पुलिस से बदसलूकी का आरोप
30 किमी प्रति घंटे की गति से जारी रहा ट्रेनों का आवागमन
इस दौरान, ट्रेनों का आवागमन 30 किमी प्रति घंटे की गति से जारी रहा. यदि समय रहते इस घटना का पता नहीं चलता, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है.