Train Accident: जमुई. बिहार के जमुई में एक दुखद हादसा हुआ है. घरेलू विवाद से परेशान एक महिला ने शुक्रवार को चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसा जुमई जिले के किऊल-जसीडीह रेलखंड के तलवा रेलवे हॉल्ट के समीप हुआ है. मृतक की पहचान झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाड़ीह गांव निवासी 25 वर्षीय कृष्णा दास तथा उसकी 20 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर दास ने बताया कि पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिससे नाराज होकर ट्रेन का आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
नाराज होकर पत्नी चली गई थी मायके
कृष्ण रविदास का उसकी पत्नी सोनी देवी के साथ कुछ दिन पहले ही घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया था. जिससे नाराज उसकी पत्नी अपने 6 माह के पुत्र के साथ अपने मायके बांका चली आई थी. पत्नी को मनाने के लिए कृष्णा दास भी ससुराल पहुंचा था, लेकिन वह नहीं मानी और गुरुवार की रात ही अपने बच्चे को लेकर आत्महत्या के लिए निकल गई थी. पत्नी के पीछे-पीछे पति भी चल पड़ा. रात में दोनों सियाटांड़ गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर ठहरे. वहां रिश्तेदार ने भी दोनों को काफी समझाया, लेकिन पत्नी मानने के लिए तैयार नहीं थी.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
पति की मौके पर ही मौत
शुक्रवार की सुबह पत्नी अपने बच्चे को लेकर टेलवा रेलवे होल्ट पहुंच गई. जहां हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन आते ही वह अपने बच्चे को प्लेटफार्म पर रखकर ट्रेन के आगे कूद गई. जैसे ही लोगों की नजर महिला पर पड़ी उसे बचाने की कोशिश में लोग चिल्लाने लगे. पति भी पत्नी को बचाने के लिए ट्रेन के आगे कूद गया. पहले पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी भी मौत हो गई.