ग्रामीण युवक खेती के साथ खाद की दुकान भी चला सकेंगे- डीडीसी
कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई की ओर से गुरुवार से समेकित कृषि प्रणाली के तहत उर्वरक लाइसेंस के लिए 15 दिवसीय आवश्यक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.
जमुई. कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई की ओर से गुरुवार से समेकित कृषि प्रणाली के तहत उर्वरक लाइसेंस के लिए 15 दिवसीय आवश्यक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुमित कुमार सिंह ने किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह एक ऐसा प्रशिक्षण है जो सीधे रोजगार सृजन करता है. मुझे इस बात की खुशी है की इस कार्यक्रम में ज्यादातर कृषक पुत्र भाग ले रहे हैं. जहां किसान एक तरफ अन्न उत्पादन में लगा है. वहीं किसानों के पुत्र जो शिक्षित होकर उर्वरक विक्रेता के रूप में सामने आ रहे हैं. प्रशिक्षण उपरांत ये ग्रामीण युवक अपनी खेती करते हुए पंचायत स्तर पर खाद की दुकान भी चला सकेंगे. इससे किसान परिवार की आय मे भी बढोतरी होगी एवं जीवन स्तर में बदलाव आयेगा. केंद्र प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के दौरान इन्हें उर्वरकों की पहचान के साथ उनके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. रसायनिक उर्वरकों के साथ कार्बनिक खाद एवं जैव उर्वरक का समेकित उपयोग का तरीका बताया जायेगा. इन प्रतिभागियों को 5 दिन का भ्रमण कराकर क्षमता वर्धन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में जमुई, लखीसराय, मुंगेर के 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है