17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

चार जून को लोकसभा चुनाव की होगी मतगणना

जमुई.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राकेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में मतगणना हेतु प्री-काउंटिंग पर्यवेक्षक व सहायक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जानकारी देते सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चार जून को मतगणना होनी है. इसके सफल संचालन हेतु इटीपीवीएस के माध्यम से प्राप्त मत पत्रों हेतु सभी प्री-काउंटिंग पर्यवेक्षक व सहायक को आइआइटी प्रबंधक व बीआइओ द्वारा को प्रशिक्षण दिया गया.

डायल 112 की सुविधाओं की दी जानकारी, चलाया जागरूकता अभियान

अलीगंज.

आमलोगों के बीच समन्वय स्थापित कर सुरक्षा और सहायता पहुंचाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार द्वारा 112 नंबर की पुलिस वाहन सेवा की शुरुआत की गयी है. उक्त बातें थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, पुलिस पदाधिकारी कमलेश प्रसाद ने शुक्रवार को 112 नंबर की सुविधा के बाबत जानकारी देने को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान कही. उन्होंने बताया कि यदि किसी जगह लूट, छेड़खानी, छिनतई, चोरी, डकैती, घरेलू हिंसा या कुछ भी संदिग्ध घटना हो जाती है, तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें. इस नंबर पर हमेशा पुलिस बल तैनात रहती है. 10 से 15 मिनट में सत्यापन के बाद आपके लोकेशन पर पहुंच जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र, किसी जगह पर यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करें. पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहती है. इमरजेंसी मदद को लेकर सायरन बजाते हुए पुलिस कर्मी पहुंच रहे हैं. 112 कॉल की सेवा आम आदमी के बीच कारगर साबित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें