Jamui news : स्वास्थ्य आरोग्य कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

19 मध्य विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:01 PM

गिद्धौर. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक एवं समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार प्रखंड के महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर में 19 मध्य विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा के साथ विद्यालय छात्र-छात्राओं को शारीरिक स्तर पर स्वास्थ्य एवं निरोग बनाएं रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा यहां यह प्रशिक्षण विद्यालय प्रधान को दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास में स्वास्थ्य शरीर की भूमिका को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से यहां यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में, सरिता कुमारी, सेल्विना हैंब्रम, सबुजा कुमारी, उमाशंकर प्रसाद, अमरेश कुमार सिंह, शिवदानी कुमार, संजय कुमार मिश्रा, निलम कुमारी, युगल किशोर रजक, रंजीत राम के अलावे दर्जनों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version