गिद्धौर. प्रखंड स्थित विनोबा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर में रविवार को एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक विश्वास कुमार, प्राचार्य अभय कुमार पांडेय, शिक्षक प्रशिक्षक डॉ अनुराग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरा सीबीएसई के प्रशिक्षक डॉ अनुराग आर द्वारा मानक के अनुरूप शिक्षा देने को लेकर जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को बच्चों के मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास को लेकर भी ध्यान रखना है. प्राचार्य अभय कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण को शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम अपने छात्रों को बेहतर तरीके से कैसे पढ़ा पाएं इसे समझना बेहद जरूरी है. इसके मद्देनजर ही इस तरह का कार्यक्रम किया गया है. विद्यालय के निदेशक विश्वास कुमार ने कहा कि बिनोबा भावे पब्लिक स्कूल ग्रामीण इलाके से आने वाले छात्रों को आधुनिक व गुणात्मक शिक्षा देेने के साथ-साथ शिक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराते हुए उन्हें बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है. मौके पर विद्यालय शिक्षक अमित सिंह बघेल, जीवन कुमार सिंह, शनि दयाल सिंह, मोंटी मिश्रा, बबिता कुमारी, पिंकी कुमारी, स्वागता सिंह, कर्नल कुमार, रोबिन हेम्ब्रम, शशिकांत शर्मा, राजू कुमार, रौशन कुमार, आनंद कुमार, पूर्णिमा चौधरी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण शिविर में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है