प्रधान शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में सोमवार को शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. यह कार्यक्रम पांच दिवसीय चलेगा.
गिद्धौर. शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में सोमवार को शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. यह कार्यक्रम पांच दिवसीय चलेगा. कार्यक्रम का संचालन कर रहे संयोजक सचिन भारती, डायट सेंटर के प्राचार्य डॉ नावेद खान ने बताया कि शिक्षकों को स्कूली बच्चों को स्वयं एवं समाज के विकास के प्रति सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए तैयार करने प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण साधन सेवी विवेक कुमार सिंह, अवधेश कुमार तांती जमुई, गिद्धौर, बरहट, खैरा चकाई के 240 प्रधान शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित प्रखंडों के कुल 922 शिक्षक-शिक्षिका को लेकर भी चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक- शिक्षिका अपने विद्यालय में स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत के रूप में विद्यालय में कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है