Jamui News : अब मटिया में बने मोटे अनाज का लड्डू खायेंगे लोग
नेचर विलेज मटिया में मोटे अनाज से लड्डू बनाने का प्रशिक्षण शुरू
लक्ष्मीपुर (जमुई). नेचर विलेज मटिया नारियों को सशक्त करने के लिए लगातार प्रशिक्षित कर रहा है. नेचर विलेज ने सर्व प्रथम महिलाओं को आत्म स्वावलंबी बनाने को लेकर सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण शुर किया, जो अब भी जारी है. उसके बाद रसोईघर में उपयोग होने वाले मसाला पाउडर बनाने के लिए कुटीर उद्योग की स्थापना की. इससे मसाले तैयार किये जा रहे हैं. इसमें महिलाएं ही कार्य करती हैं. इसके एवज में उन महिलाओं को उचित मजदूरी मुहैया करायी जाती है. होली के सीजन में हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण भी महिलाओं को नमामि गंगे के सहयोग से दिया गया. इसी कड़ी में नेचर विलेज मटिया ने शुक्रवार को नमामि गंगे के सौजन्य से मोटे अनाज यानी मकई आदि से लड्डू बनाने का प्रशिक्षण शुरू किया. इसके अलावा पुराने बेकार पड़े कपड़े से थैला, चादर आदि बनाने के प्रशिक्षण की भी शुरुआत की है. थैला आदि बनाने का प्रशिक्षण सुनीता घोष द्वारा दिया गया. वहीं मोटे अनाज से लड्डू बनाने का प्रशिक्षण गीता भारती द्वारा दिया गया. मौके पर नेचर विलेज के सभी कार्यकारी सदस्यों के साथ नमामि गंगे के सदस्य नंदलाल जी मौजूद थे. इन सभी कार्यों में नेचर विलेज मटिया के संस्थापक सह लक्ष्मीपुर के पूर्व अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह का पूरा सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है