Loading election data...

Jamui News : सोनो चौक पर स्थित ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, मची अफरातफरी

कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित होने से भीषण गर्मी में लोगों का हुआ बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:05 PM

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो चौक के समीप आबादी के बीच स्थित एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर में शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी. अचानक ट्रांसफॉर्मर से आग की तेज लपट निकलते देख लोगों में अफरा तफरी मच गयी. चूंकि कई घरों के बीच यह ट्रांसफॉर्मर स्थित है. इसलिए आग लगने पर ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट होने के भय से लोग अपने घरों से निकलकर दूर चले गये. लोगों ने फौरन विद्युत कार्यालय को सूचित किया. इसके बाद आनन फानन में विद्युत कर्मी और दमकल की टीम पहुंची. लोगों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के कारण बिजली काट दी गयी. इस कारण घंटों तक लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा. संभावना जतायी जा रही है कि भीषण गर्मी के कारण लगातार बढ़ रही बिजली की मांग और ओवरलोडिंग से ट्रांसफॉर्मर में आग लगी. शुरू में तो आग की चिंगारी के कारण छोटी लपटें उठी, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जलने लगा. उठती आग की लपटों से अफरातफरी मच गयी. लपटें देख आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. ट्रांसफॉर्मर में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी. करीब दो घंटे तक ट्रांसफॉर्मर जलता रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी और बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी. बिजली विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद घटना की सूचना पर दमकल विभाग को दी गयी. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझायी. आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं आग की वजह से लोगों के घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. इस कारण घंटों भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे. कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने बताया कि गर्मी व अत्यधिक लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग लगी होगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर बदलकर इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version