पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि
प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
अलीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति को लेकर भगवान से कामना की. लोगों ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह महान अर्थशास्त्री के साथ-साथ अपनी सादगी के लिये भी जाने जाते हैं. वे आर्थिक उन्नति के सूत्रधार थे, अद्भुत प्रकाश स्तंभ थे. प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल भारत के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ. उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक शून्यता पैदा हो गया है. मौके पर बखोरी पासवान, मकेश्वर यादव, शंभूशरण यादव, शिवबालक पासवान, अवधेश यादव, कांग्रेस नेता जोगन यादव, मुकेश यादव, धीरेंद्र यादव, नरेश मांझी, रामविलास पासवान, सोनू पासवान, नीरज पासवान, बाल्मीकि यादव, धर्मेद्र कुशवाहा, फिरदौस खान, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र पासवान, चंदू पासवान, राजेश पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है