पुण्यतिथि पर भोला मांझी को किया गया याद
दिवंगत पूर्व सांसद भोला मांझी की 23 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
जमुई. दिवंगत पूर्व सांसद भोला मांझी की 23 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जिले के खैरमा गांव स्थित पूर्व दिवंगत सांसद भोला मांझी के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा मौन रखकर उन्हें नमन किया. श्रद्धांजलि देने वालों में भाकपा माले के जिला सचिव नागेश्वर महतो, अधिवक्ता कृष्णदेव यादव, जयप्रकाश रावत, सूर्य मोहन रावत, सकलदेव यादव, गिरीश सिंह, कल्लू मांझी, वीरेंद्र सिंह, राम दयाल, अश्विनी यादव, देवेंद्र यादव, नागेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव रावत, मक्केश्वर रावत, राजेश सिंह, मासूम अहमद सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है