तिरंगा का सम्मान करना सभी का नैतिक दायित्व- श्रेयसी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर विधायक श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को खैरा प्रखंड में तिरंगा यात्रा निकाली गयी.
खैरा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर विधायक श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को खैरा प्रखंड में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय स्थित चंद्रपुरा महादलित टोला से प्रारंभ होते हुए बुलका बथान, घनबेरिया, चौहानडीह, गोपालपुर, खैरा, सिंगारपुर, इंदपै, नीमारंग, जमुई होते हुए शिल्पा भवन में समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह, जिला महामंत्री सिकंदर पटेल, खैर महामंत्री अमित सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, खैरा मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला संयोजक उपेंद्र पासवान के अलावे सैकड़ों समर्थक रैली में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाये. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि तिरंगा झंडा हम सभी की आन-बान और शान है. इस लिए तिरंगे का सम्मान सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. आजादी का जश्न सभी को मनाना चाहिए. देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को भी याद करना चाहिए. 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हर घर में तिरंगा झंडा लगाने का विधायिक ने अपील की. मौके पर पालिसी रिसर्च एवं डेवलपमेंट सदस्य ब्रजेश सिंह राजपुत, सोनेलाल पासवान, घनश्याम सिंह, सूरज यादव, दुर्गा केसरी, मुकेश सिंह, गुड्डू साव, सुरेंद्र तमोली, कृष्ण यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है