गिद्धौर.
गिद्धौर बाजार में यात्री वाहनों की मनमानी के कारण रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. मां पतसंडा मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालु को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर पूजा को लेकर आने वाले यात्री वाहनों के अनावश्यक पड़ाव को लेकर यहां भयंकर जाम लग रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई दिनों से दिनों से मुख्य बाजार में जैसे तैसे वाहन चालकों द्वारा वाहन लगा दिया जा रहा है जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय प्रशासन को अवगत भी कराया गया है, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है. हर वर्ष मेला परिसर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बैरिकेटिंग कर चिह्नित स्थलों पर यात्री वाहनों को मेले परिसर से बाहर रखा जाता था, ताकि जाम की समस्या नहीं हो. ग्रामीणों ने गिद्धौर के ऐतिहासिक दशहरा मेला को देखते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन से तत्काल जाम से निजात दिलाने की मांग की है. इसे लेकर अंचलाधिकारी आरती भूषण ने कहा है कि जल्द ही समस्या का निदान होगा. पर्व को ले स्थानीय प्रशासन सजग है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है