एसएससी जीडी फाइनल में रिजल्ट नहीं आने से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या
मृतक छात्रा के घर पर लगी रही भीड़
बरहट. प्रखंड क्षेत्र के दोवटिया गांव में बुधवार को एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका दोवटिया निवासी दीनबंधु वर्णवाल की पुत्री 21 वर्षीय वंदना कुमारी उर्फ पूजा है. उसका शव कमरे में छत से लटका हुआ पाया गया. परिजनों के अनुसार दोपहर में खाना खाकर वंदना पढ़ाई करने की बात कहकर पहले तल पर चली गयी थी. काफी देर तक जब वह नीचे नहीं उतरी, तो भाई उसे देखने गया. वहां देखा कि वंदना रस्सी के फंदे के सहारे छत से लटक रही है. यह देख कर वह चिल्लाने लगा, आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो गयी है. इसकी सूचना बरहट थानाध्यक्ष को दी गयी. सूचना पाकर एसआइ धनंजय कुमार, रूही फातिमा, प्रशिक्षु एसआइ सुमन कुमारी घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ मृतका के घर के समीप जमा हो गयी. घटना को लेकर पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था.
एसएससी जीडी फाइनल में रिजल्ट नहीं बनने से तनाव में थी वंदना:
पिता दीनबंधु वर्णवाल ने बताया कि वंदना चार भाई बहन में सबसे छोटी थी. बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. घर पर रहकर ही वह कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी. दो बार एसएससी जीडी का एग्जाम भी पास किया था, लेकिन फाइनल रिजल्ट नहीं बनने से वह तनाव में थी. उन्होंने बताया कि इधर कुछ दिन से वंदना बोल रही थी कि पापा अब हमसे कंपटीशन एग्जाम नहीं निकल रहा है, क्या करें. इस पर हमलोग उसे समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे.बोले थानाध्यक्ष :
बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि छात्रा के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है