jamui News : आधार कार्ड बनाकर घर लौट रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, दर्जन भर घायल

जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर नवडीहा गांव के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:16 PM

खैरा.

जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के समीप सोमवार शाम चार बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से जा टकराया. घटना में ऑटो सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो सवार सभी लोग आधार कार्ड बनवा कर अपने घर लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार, खैरा थाना क्षेत्र के झुंडों गांव निवासी कुछ लोग आधार कार्ड बनवाने जमुई गये थे. लौटते समय घटना हुई. घायल हासिम अंसारी ने बताया कि ऑटो में 20 के करीब लोग सवार थे. उसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. इस दौरान जब अपने घर लौट रहे थे, उनका ऑटो वाहन नवडीहा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में पीछे से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवार लोग वहां से निकलकर इधर-उधर सड़क पर गिर गये. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आयीं. इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायलों में 30 वर्षीय सोनी खातून, 25 वर्षीय अस्मिन खातून और 15 वर्षीय के मो रेहान हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मामले की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है.

शेखपुरा का था ट्रक, गया का चालक, ग्रामीणों ने पकड़ा

घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. बताया जाता है कि ट्रक शेखपुरा से ऑटोमोबाइल के पार्ट लेकर जमुई आया था. उसे उतार कर वापस शेखपुरा जा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक द्वारा तेज रफ्तार ट्रक चलाने के कारण यह हादसा हुआ. ट्रक चालक गया का रहने वाला है. जमुई-सिकंदरा रोड में ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं भगाने के क्रम में ट्रक चालक ने खैरा बाजार में एक ई-रिक्शा को भी ठोकर मार दी. बताते चलें कि उक्त ट्रक नो-एंट्री के बावजूद बाजार से होकर आवागमन कर रहा था, जिस दौरान यह हादसा सामने आया है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में जुट गयी है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version