Loading election data...

नीलकमल व देवानंद हत्या मामले में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा पंचायत के धवाना गांव निवासी देवानंद यादव व उत्कर्ष फाइनेंस बैंक चकाई में कार्यरत कर्मी सह सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव निवासी नीलकमल कुमार हत्याकांड में शामिल एक-एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:26 PM

चंद्रमंडीह. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा पंचायत के धवाना गांव निवासी देवानंद यादव व उत्कर्ष फाइनेंस बैंक चकाई में कार्यरत कर्मी सह सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव निवासी नीलकमल कुमार हत्याकांड में शामिल एक-एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चंद्रमंडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के तिलैया बहियार में देवानंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. परिजन के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोरपाडन गांव निवासी राहुल कुमार रावत पिता अशोक रावत को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राहुल ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि नीलकमल की हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इस मामले एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. वहीं मंगलवार को मामले के मुख्य आरोपी राजेंद्र पासवान को सिमरा गांव से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नीलकमल की हत्या अवैध संबंध प्रकरण के कारण ही हुई है. विदित हो कि पिछले शुक्रवार की रात्रि से लापता उत्कर्ष फाइनेंस बैंक चकाई में कार्यरत कर्मी 24 वर्षीय नीलकमल कुमार पिता सुनील सिंह का शव रविवार की सुबह चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाटांड़ गांव के समीप स्थित पुल के बगल से बरामद किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ही मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष सुबोध यादव, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, संजीव कुमार, सन्नी कुमार, हरेंद्र कुमार, जिला आसूचना इकाई के कर्मी एवं थाना के सशस्त्र बल एवं चालक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version